Did you know that IAS Salary: IAS अफसर की सैलरी? घर-गाड़ी समेत मिलती हैं ये सुविधाएं !


नई दिल्ली:
 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद हर साल देशभर के लाखों छात्र इसमें शामिल होते हैं और बहुत कम ही इसे क्लियर कर पाते हैं. इनमें से भी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) अफसर बनने वालों की संख्या काफी कम होती है, जो एक प्रतिष्ठित पद है. अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि एक आईएएस अफसर की सैलरी कितनी होती है और उन्हें अन्य क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

विभिन्न मंत्रालयों में काम करते हैं आईएएस अधिकारी




UPSC क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश के नौकरशाही ढांचे में काम करने का मौका मिलता है. IAS अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों और प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं. कैबिनेट सचिव एक IAS अधिकारी के लिए सबसे वरिष्ठ पद होता है.

कितनी मिलती है IAS अफसर को सैलरी ?


क आईएएस अफसर (IAS Officer) को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार मूल वेतन 56100 रुपये मिलता है. इसके अलावा आईएएस अधिकारियों को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आईएएस अधिकारी को प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है. वहीं अगर कोई अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंच जाता है तो उसको करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है. कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात अधिकारी को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.

सैलरी के अलावा IAS अफसर को मिलती हैं ये सुविधाएं



आईएएस अधिकारियों के लिए अलग-अलग पे-बैंड हैं, जिनमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल हैं. एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है. पे-बैंड के आधार पर ही आईएएस अधिकारियों को घर, रसोइया (Cook) और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं. आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग के दौरान कहीं जाना पड़ा तो वहीं भी सरकारी घर दिया जाता है. इसके अलावा कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर भी मिलता है.


Thanks:- 
Share /comments/

Author
   Rituraj Bakore










Comments