JioPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, Google ने हटाए काम के ये फीचर्स,

 

JioPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, Google ने हटाए काम के ये फीचर्स, क्या आप भी करते थे इस्तेमाल



Google के साथ मिलकर बनाए गए Reliance Jio Phone Next यानी किफायती 4G स्मार्टफोन की सेल 10 सितंबर से शुरू होने वाली है। लेकिन, इस तोहफे से पहले टेलीकॉम कंपनी Reliance के JioPhone यूजर्स को तगड़ा झटका मिला है। दरअसल, खबर सामने आ रही है कि KaiOS पर Google Assistant अब मैसेज भेजने, वॉयस कमांड के जरिए कॉल करने आदि की क्षमता का सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, इस मामले पर गूगल की ओर से भी बयान जारी किया गया है। आइए आगे जानते हैं कि आखिर क्यूं इन फीचर्स को बंद किया गया है।
Google का JioPhone यूजर्स को झटका
कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि Google द्वारा हाल ही में लागू किए गए बदलावों के कारण, KaiOS पर चलने वाले फीचर फोन पर अब Google Assistant का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना और SMS भेजना अब सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा दूसरी सर्विस ठीक से काम करेंगी।

आपको याद दिला दें कि यह समस्या कथित तौर पर अप्रैल के मध्य में KaiOS डिवाइसेज की एक बड़ी सीरीज में स्पॉट की गई थी, जिसमें जियोफोन के साथ ही Nokia के फीचर फोन भी शामिल थे।


वहीं, इस समस्या को देखते हुए एक यूजर ने कंपनी को इस मामले में संपर्क किया तो कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी कि इस सपोर्ट को अब बंद कर दिया गया है। इसका मतलब अब KaiOS यूजर्स अब Google Assistant का इस्तेमाल करके किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे और किसी को मैसेज भी नहीं भेज पाएंगे।

Jio Phone के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

जियो फोन के फीचर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के इस फर्स्ट जेनरेशन 4G फीचर फोन में 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 2.4-इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है।


फोटोग्राफी के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल का कैमरा और और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। जियो फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।

Jio Phone 2 के स्पेसिफिकेशन

Jio Phone 2 की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है जो 320x 240 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही 4जीबी की इंटरनल मैमोरी और क्वटी कीपैड मिलेगा। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में वीजीए रेजल्यूशन वाला कैमरा दिया गया है।

Thank-you
Please subscribe
***







Comments