Akshay Kumar:Bellbottom इस बार भी अक्षय कुमार ने बाज़ी मारी! कोरोना एफेक्ट!

 


बेल बॉटम के लिए अच्छी खबर ये है कि 'राष्ट्रवाद' की भावना से लबरेज अक्षय की मसाला एंटरटेनर ने विपरीत हालात के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क बना ही लिया. बेल बॉटम फिलहाल साल 2021 की हाइएस्ट बॉलीवुड ग्रॉसर फिल्म है. 19 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने टिकट खिड़की पर 15 दिन गुजार दिए हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि अबतक करीब 26.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसका मतलब ये है कि बेल बॉटम ने इसी साल रिलीज हुई राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी ड्रामा रूही को पछाड़ दिया है. रूही का लाइफ टाइम कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपये था और नंबर एक पर काबिज थी.


बेल बॉटम के लिए अच्छी खबर ये है कि 'राष्ट्रवाद' की भावना से लबरेज अक्षय की मसाला एंटरटेनर ने विपरीत हालात के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क बना ही लिया. बेल बॉटम फिलहाल साल 2021 की हाइएस्ट बॉलीवुड ग्रॉसर फिल्म है. 19 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने टिकट खिड़की पर 15 दिन गुजार दिए हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि अबतक करीब 26.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसका मतलब ये है कि बेल बॉटम ने इसी साल रिलीज हुई राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी ड्रामा रूही को पछाड़ दिया है. रूही का लाइफ टाइम कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपये था और नंबर एक पर काबिज थी.



कलेक्शन के आंकड़े भले छोटे हैं लेकिन महामारी के दौर में इनकी अहमियत से इनकार नहीं किया जा सकता. 2020 की महामारी के पहले दौर में बंद सिनेमाघरों को इस साल मार्च में खोला गया था. रूही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी. हालत के हिसाब से फिल्म के कारोबार को ठीक-ठाक कहा जा सकता. रूही के बाद जॉन अब्राहम की मुंबई सागा ने भी करीब 16 करोड़ से ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया. वैसे तीनों फिल्मों के अलावा कई छोटे और मध्यम बजट की फ़िल्में भी रिलीज हुईं लेकिन उनका कलेक्शन उल्लेखनीय नहीं है. हो सकता है कि ऐसा उनका लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होना हो.

इस कोरोना काल में भी अक्षय कुमार खेल गए दांव



मार्च में शुरू बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर आगे की ओर बढ़ता उससे पहले ही महामारी की दूसरी लहर ने समूचे देश को अपनी चपेट में ले लिया. सिनेमाघरों को फिर बंद करना पड़ा. पिछले महीने बेल बॉटम की रिलीज से एक बार फिर रिलीज की पहल हुई है. फिल्म का कंटेंट मनोरंजक था. समीक्षकों के साथ दर्शकों ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. लेकिन अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ और स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षा बंधन के त्योहारी माहौल का असर टिकट खिड़की पर वैसा नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद थी. हालांकि कई रिपोर्ट्स का साफ़ संकेत है कि व्यावसायिक लिहाज से बेलबॉटम अभी भी घाटे में नहीं है. डिजिटल और सैटलाइट अधिकार के बदले मोटी रकम वसूला गया है. बेल बॉटम से इतर दूसरी फिल्मों को देखें तो समझा जा सकता है कि अक्षय की फिल्म का जो भी कलेक्शन है उसके क्या मायने हैं.

अब तक की रिर्पोट के मायने समझते हैं 


पिछले महीने अक्षय की फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी स्टारर थ्रिलर चेहरे आई थी. चेहरे के कंटेंट की तारीफ़ हुई मगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत निराशाजनक फीडबैक मिला. 27 अगस्त को रिलीज फिल्म को लेकर अनुमान है कि पहले हफ्ते में महज 3.50 करोड़ की कमाई हुई है. खराब प्रदर्शन की वजह से मल्टीप्लेक्स ने चेहरे के शो भी कम कर दिए. जबकि अभी बेल बॉटम को देखने के लिए दर्शक अभी भी सिनेमाघर का रुख कर रहे हैं. चेहरे या दूसरी फिल्मों की कमाई की तुलना में अक्षय की फिल्म का बिजनेस दो हफ़्तों के बावजूद ठीक दिख रहा है. पहले 13 दिन में मात्र दो मौके ऐसे रहे जब फिल्म ने एक करोड़ से नीचे का कलेक्शन किया. जबकि 11वें दिन का कलेक्शन हैरान करने वाला है. बॉलीवुड हंगामा की कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक़ 11वें दिन बेल बॉटम ने 2.46 लाख का बिजनेस किया. ये ओपनिंग डे बिजनेस (2.75 करोड़) से बस थोड़ा कम है.

बेल बॉटम का अच्छा एवरेज कलेक्शन साफ़ संकेत है कि फिल्म अभी धीरे-धीरे कमाई करती रहेगी. और हॉलीवुड की गॉडजिला वर्सेज कांग को भी पछाड़कर हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन सकती है. गॉडजिला वर्सेज कांग का लाइफटाइम कलेक्शन 46.58 करोड़ रुपये था. बेल बॉटम के पास बॉक्स ऑफिस पर अभी 15 दिन का वक्त है.





Comments